उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रधान पद के लिए कराई गई रिकाउंटिंग
विजयी प्रत्याशी ने न्याय मिलने पर कोर्ट व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - ग्राम पंचायत के चुनाव की मतगणना के दौरान गड़बड़ी होने की याचिका महिला प्रत्याशी ने एसडीएम कोर्ट में दायर किया था, जिसमें बीते पिछले माह एसडीएम कोर्ट के द्वारा पुनः रिकाउंटिंग कराए जाने का फैसला दिया था, और रिकाउंटिंग के दौरान 80 मतों की गड़बड़ी पाई गई है।
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदौली ग्राम पंचायत का है, जिसमें पिछले वर्ष सन् 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत हरदौली की महिला प्रत्याशी अफसरी खातून पत्नी जाहिद खान के द्वारा मतगणना में 80 मतों की गड़बड़ी होने की याचिका एसडीएम कोर्ट में दायर की थी, जिसमें बीते पिछले मई माह में एसडीएम कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर पुनः रिकाउंटिंग कराए जाने का फैसला दिया था, और रिकाउंटिंग की तारीख भी दे दी गई थी, जिसके बाद वर्तमान ग्राम प्रधान शादाब खान के द्वारा रिकाउंटिंग का फैसला सुनते ही हाई कोर्ट पर पहुंचकर मामला दायर किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने भी एसडीएम कोर्ट के फैसले को देखते हुए पुनः रिकाउंट कराए जाने की तारीख 7 जून दिन मंगलवार को निर्धारित किया था, और तहसीलदार अजय कुमार कटिहार, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी की देखरेख में आरो डॉ निरंजन कुमार सिन्हा एवं एआरओ व संयुक्त टीम की मौजूदगी में तहसील कोर्ट पर पुनः रिकाउंटिंग कराई गई है, जिसमें ग्राम पंचायत हरदौली के वार्ड नंबर 5 के बूथ संख्या 103 पर 80 मतों की गड़बड़ी पाई गई है, और मतगणना के दौरान महिला प्रत्याशी को बूथ संख्या 103 पर सिर्फ 5 मत बताया गया था, जिसमें रिकाउंटिंग के दौरान कुल 85 मत पाए गए है, जिससे 80 मतों की ग्राम पंचायत हरदौली की मतगणना में गड़बड़ी हुई थी, और अब महिला प्रत्याशी अफसरी खातून 40 मतों से विजई हो रही है, जिसके रिकाउंटिंग का प्रपत्र न्यायालय को भेजा गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ तहसील परिसर से लेकर हरदौली गांव तक भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।विजयी प्रत्याशी अफसरी खातून ने सभी अधिकारियों को बधाई दी और निष्पक्ष न्याय मिलने पर कोर्ट व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।