शव को सड़क पर रख लगाया जाम घंटों फंसे रहे वाहन

 शव को सड़क पर रख लगाया जाम घंटों फंसे रहे वाहन



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - खबर जनपद बांदा के अंतर्गत कोतवाली बबेरू के ग्राम पंचायत बेर्रांव परसोली तिराहे से है जहां पर आज गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर जाम लगा दिया।

बता दें कि चंद्रभवन पुत्र शिव मोहन उम्र 40 वर्ष निवासी परसौली वर्तमान पता अपनी ससुराल ग्राम भीती थाना कमासिन में रहता था चंद्रभवन 16 तारीख को किसी काम को लेकर साइकिल से कमासिन जा रहा था तभी एक मोटरसाइकिल सवारने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चंद्रभान बुरी तरह से घायल हो गया हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों द्वारा घायल को कानपुर रेफर कर दिया इलाज के चलते 20 तारीख को चंद्रभवन की हैलट अस्पताल में मृत्यु हो गई जिसमें मृतक के परिवार वालों ने थाना कमासिन में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने गए जिसमें थाना अध्यक्ष द्वारा उनकी तहरीर नहीं लिखी गई जिसको लेकर मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने मिलकर मृतक चंद्र भवन के शव को लेकर बेर्रांव, परसौली तिराहे पर रोड पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया संबंधित घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस बबेरू को सूचना मिली जिसमें सीईओ सत्य प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक व तहसीलदार बबेरू मैं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए वहीं पर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष कमासिन को एफ आई आर लिखने का आदेश देकर जाम खुलवाया। वहीं पर मृतक की पत्नी चंपा देवी को हर संभव न्याय दिलाने व मदद करने को कहा तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

टिप्पणियाँ