ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

 ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - जनपद की विकासखंड नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसौरा के सदस्य रति तिवारी ने ग्राम प्रधान के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी बांदा को अवगत कराया कि प्रधान मंत्री नमामि गंगे योजना में प्रधान द्वारा गलत तरीके से नाम भेजने का लगाया आरोप

हम ग्राम रिसौरा तहसील नरैनी जिला बांदा के निवासी है।

हमारी ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री नमामि गंगे योजना के तहत ग्राम में प्लम्बर, आपरेटर, फिटर,अनुरक्षक इत्यादि 13 पदो में जो भर्तिया होनी थी। उस सम्बन्ध में प्रथम वरीयता ग्राम पंचायत के सदस्यों की होनी चाहिये थी। उस सम्बन्ध में ग्राम रिसौरा के प्रधान रामऔतार ने ग्राम सभा में न

कोई मीटिंग की है और न ही कोई सूचना दी गयी। ग्राम प्रधान ने गुप्त तरीके से अपने परिवार व रिस्तेदारों के नामो को प्रस्तावित किया जो मूलरूप से पात्र व्यक्ति है न उनको सूचित किया गया है। और न ही कोई जानकारी दी गयी है। ऐसी स्थिति में पात्र स्थिति में पात्र व्यक्तियों के साथ घोर

अन्याय हो रहा है। अतः उक्त योनजा के सम्बन्ध में जो भी प्रस्तावित नाम भेजे गये है उन्हें पूरी तरह से निरस्त किया जाये एवं पुनः ग्राम सभा में खुली बैठक में जो सदस्य है ग्राम सभा के उनको भरा जाये य फिर कोई पात्र हो वह उक्त पदों को भर सकता है।

टिप्पणियाँ