राजकीय कृषि बीज भंडारों में धान के बीज उपलब्ध

 राजकीय कृषि बीज भंडारों में धान के बीज उपलब्ध



फतेहपुर।जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडारो पर पन्त-24, नरेन्द्र-2065, एचयूआर-917,शुआट्स-2 एवं एमटीयू-7029 प्रजातियों के 569.00 कुन्तल प्रमाणित एवं आधारीय धान बीज उपलब्ध हो गया है । धान मोटा के प्रमाणित एवं आधारीय बीज की विक्रय डर क्रमशः 3555.00 रुपये एवं 3745.00 रुपये प्रति कुन्तल, महीन प्रजाति(शुआट्स-2) का विक्रय डर4 क्रमशः 3581.00 एवं 3777.00 रुपये प्रति कुन्तल तथा बासमती प्रजाति (एचयूआर-917) का विक्रय डर क्रमशः 5305.00 एवं 5495.00 प्रति कुन्तल निर्धारित है । धान की 10 वर्ष के अन्दर की अधिसूचित प्रजातियों पर 1000.00रुपये प्रति कुन्तल की दर से अनुदान अनुमन्य है। अनुदान की धनराशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे कृषकों के बैंक खाता में हस्तांतरित किया जाएगा । धान बीज का वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जा रहा है । जनपद के पंजीकृत कृषक संबंधित विकास खंड के बीज गोदाम से बीज प्राप्त कर सकते है । साथ ही संकर बीजो का वितरण बीज गोदाम पर निर्धारित कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाकर किया जा रहा है । इच्छुक कृषक स्टॉल से निर्धारित प्रजातियों के संकर बीज प्राप्त कर सकते है । बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तहसील स्तर पर उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र