बिना किसी आदेश के दो दिनों है बंद पोस्ट ऑफिस, कर्मचारियों की चल रही मनमानी,
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार कर्मचारियों वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही जनता को कर रही है परेशान। आपको बता दे की यह पूरा मामला जनपद के जिला परिषद स्थित उप डाकघर अलीगंज बांदा का है जहां पर जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी से लोगो में मायूसी और आक्रोश छाया हुआ है। वही जब सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया तो डाकघर में ताला लगा हुआ था और वहीं पर उपस्थित लोगो द्वारा बताया गया कि हम लोग यहां पर अभिकर्ता हैं और हम लोगो को भी किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई। जब और जानकारी ली गई तो बताया गया कि यहां पर डाकघर वालों की मनमानी के चलते शनिवार और आज सोमवार दोनो ही दिन डाकघर बंद रहा और जब जानकारी करने की कोशिश की गई तो पता चला की इस बारे में किसी को कोई जानकारी ही नहीं है। इस मौके पर उपस्थित अभिकर्ताओं एवं जनता ने रोष प्रकट किया तथा कहा कि यह कर्मचारियों की मनमानी है अन्यथा ऐसे कैसे कोई ऑफिस बंद किया जा सकता है जबकि न ही कोई अग्रिम सूचना आई और न ही कोई नोटिस चिपकाई गई है, अब ऐसे में हम लोग आते है और लौट जाते है। अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन ऐसे कृत्य के लिए क्या रुख अपनाता है या फिर क्या ऐसे ही चलती रहेगी मनमानी।