रात के अंधेरे में पकड़े गए प्रेमी की हुई पिटाई
फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात लगभग 1:00 से 2:00 कमरे में पकड़े गए दो प्रेमी जनसर होने पर लड़के की कर दी पिटाई। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके में पहुंचकर लड़के को थाने ले आई थी/ सारे गांव में चर्चा जंगल की आग की तरह फैली हुई है। किसी कारण से मां कहीं चली गई थी तो लड़की ने लड़के को रात को फोन करके घर में बुला लिया था वही लगभग 2:00 बजे थे कि जनसर हो गई कि घर में कोई घुसा हुआ है। तभी लड़की ने लड़को को घर के अंदर बंद करके बाहर से कुंडी लगा दिया था तभी घर के परिजन घर में घुसे और लड़को को बाहर निकाल कर पिटाई कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला लम्बे समय से चल रहा था जिसकी वजह से यह वारदात हो गई वही घर के परिजनों के सामने लड़के ने बताया कि लड़की ने मुझे फोन करके बुलाया था तब मैं आया हूं। लड़की ने बुलाने की बात से साफ इनकार कर दिया। अब तो यह आम बात होने लगी है कि जब प्रेमी जोड़ा पकड़े जाते हैं तो प्रेम प्रसंग के मामले से लड़की साफ इंकार कर देती है और लड़के को फंसा देती है कहीं-कहीं तो अधिक पैसा लेने के बाद सुलह समझौता भी कर लेती है।