अमौली ने जीता अलीपुर क्रिकेट प्रीमियम लीग मैच
बिदकी फतेहपुर।
मलवा विकास खंड के अलीपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को फाइनल मैच अमौली और हुसेपुर के बीच खेला गया।हुसेपुर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी किया।अमौली की ओर से खिलाड़ी नाटी ने 22 गेंदों 40 रन बनाए,लड्डू ने 9 गेंदों में 33 रन बनाए।जबकि हुसेपुर की ओर से बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही।अमौली की ओर से बेहतर फील्डिंग से हुसेपुर टीम 73 रन में ही सिमट गई।विजेता टीम अमौली और उपविजेता टीम हुसेपुर को जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने पुरुस्कृत किया।उन्होंने कहा गांव गांव खेल मैदान बनने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेगी।इस मौके पर आयोजक शैलेश सिंह,सुधाकर पांडेय,संदीप वर्मा ने सभी का आभार जताया।प्रमुख रूप से प्रधान संतोष पासवान,यदुनाथ अवस्थी,पूर्व प्रधान रज्जन पांडेय, शिवबरन सिंह,शिक्षक दुर्गेश मिश्रा,विमलेश सविता,आलोक गौड़, आदर्श सिंह,मिलन अवस्थी,विकास वर्मा,रामलखन वर्मा,वीरेंद्र पांडेय रहे।