जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने तेरह दिव्यांग जनों को वितरित की ट्राई साइकिल

 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने तेरह दिव्यांग जनों को वितरित की ट्राई साइकिल



फतेहपुर।जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा ने  आईटीआई फतेहपुर में 13 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की और बताया कि  ऐसे दिव्यांगजन, जिनके पास कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण न हों, ऐसे लाभार्थी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय कक्ष सं०-23 विकास भवन, भू- तल, फतेहपुर में सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । जिससे दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किए जाने के उपरान्त उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।

रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता की शर्तें निम्नवत् हैं।

40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र ।  आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रू0 56460.00 वार्षिक तक ) आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साईज 02 फोटो।

टिप्पणियाँ