तमंचा, गांजा व चाकू के साथ तीन गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन चलाये जा रहे अभियान के तहत थरियाव थाना प्रभारी ने तीन लोगो केा तमंचा, चाकू व गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थरियाव थाना प्रभारी आज सुबह अपने हमराही सिपाहियो के साथ क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उदेश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर शाहजहा पुत्र बाबूखान निवासी मोहम्मदपुर कला के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वही रामचन्द्र पासवान पुत्र धर्मपाल के कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। जब कि हसीब पुत्र नईम निवासी मीरसदन हस्वा थाना थरियाव के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनो आरोपियो के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।