14 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष एक, किशनपुर तीन, खखरेरू दो, जहानाबाद तीन, चॉदपुर एक तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ बाईपास में वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर अनीश अहमद पुत्र वहीद निवासी सलेमपुर गोली को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक किलो दो सौ पचास ग्राम बरामद किया है। इसी प्रकार बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर रवि पुत्र बीनू राजपाल निवासी कोपपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा हाल पता जच्चा बच्चा के पास थाना स्वरूप नगर कानपुर व छोटेलाल पुत्र सियाराम निवासी मो0 शास्त्रीनगर जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।
कर्ज में डूबे युवक ने जहर खा दी जान
फतेहपुर। सु0 घोष थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरायां में कर्ज में डूबे 40 वर्षीय युवक ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेता अवस्था में उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ऐरायां गांव निवासी रामपाल का पुत्र इन्द्रपाल ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे इन्द्रपाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई राकेश ने बताया कि उसके भाई के उपर ढाई लाख का कर्ज था जिसमें इटावा, हथगाव व खागा के ठेकेदारों से ईंट पथाई के लिये कर्ज लिया था। काफी समय बीत जाने पर वह कर्ज नही चुका पा रहा था जिससे आय दिन कर्जदार उस पर हावी हो रहे थे। इसी से वह मानसिक तनाव में रहने लगा और जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दे दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, 18 वर्ष की पुत्र ननकी, 14 वर्ष की पुत्री दुर्गा व सावित्री 10 एवं 13 वर्षीय पुत्र विजय छोड़ गया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कस्बा के बस स्टाप के समीप कुंवरपुर रोड़ में बुधवार की शाम रोड़ किनारे बाइक खड़ी कर अपने मित्र से बार कर रहे 28 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों मित्र घायल हो गये। उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी लाया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कस्बा के मोहल्ला जहानपुर निवासी दिनेश का पुत्र अंशुल उर्फ निशू बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने मित्र ऋषि के साथ रोड़ किनारे खड़ा होकर बात कर रहा था इसी बीच तेज रफ्तार आ रही चार पहिया ने दोनों को टक्कर मार दिया जिससे दोनों मित्र घायल हो गये। उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी लाया गया जहॉ अंशुल उर्फ नीशू की हालत की गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जिस पर परिजन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये सदर अस्पताल लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुुये विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
सर्पदंश से महिला की मौत
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टीशाह में बुधवार की शाम घरेलू काम कर रही 55 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार थाने के पट्टीशाह गांव निवासी माताबदल की पत्नी शांति देवी बुधवार की शाम घरेलू काम कर रही इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। कुछ समय बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
दीवार ढही, युवक घायल
फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में गुरूवार की दोपहर दीवार ढह जाने से 20 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा निवासी हीरालाल का पुत्र कृष्ण कुमार आज दोपहर अपने घर के बाहर बैठा था इसी दौरान अचानक पक्की दीवार ढह गयी जिसके मलवे के नीचे वह दब गया। परिजन व आस पास के लोगों ने जल्दी जल्दी मलवा हटाया और कृष्ण कुमार को निकाल घायल अवस्था में सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।