उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में 15 जुलाई को किया जाएगा उद्यमी दिवस का आयोजन
फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर उपायुक्त उद्योग अन्जनीश प्रताप सिंह ने बताया कि उ०प्र०शासन/उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर के द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, फतेहपुर में प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक उद्यमी दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं ।
उपरोक्त के क्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, फतेहपुर में दिनांक 15.07.2022 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक उद्यमी दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के उद्यमियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान / निराकरण किया जायेगा । अतः जनपद के उद्यमियों से अपेक्षा है कि अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उद्यमी दिवस में निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करें।