27 अगस्त को जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का होगा चुनाव
मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर।जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के लिए 27 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन वोटों की गिनती होने के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दोनों लोगों ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नगर के ललौली चौराहे के समीप बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी शोरूम में आयोजित प्रेस वार्ता में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे तथा जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री तथा नगर इकाई के मुख्य चुनाव अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जिला उद्योग व्यापार मंडल की बिंदकी नगर इकाई के चुनाव के लिए 1 व 2 अगस्त को नगर के ललौली चौराहे के समीप बजाज शोरूम एजेंसी में नामांकन होंगे 3 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसी दिन आवेदकों द्वारा अपने नामांकन की वापसी की जा सकती है बताया गया कि 27 अगस्त को नगर के गांधी चौराहे के समीप बाबा कुटी मंदिर परिसर में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा बताया गया कि नगर अध्यक्ष के अलावा नगर महामंत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संयुक्त महामंत्री प्रचार मंत्री मीडिया प्रभारी के अलावा नगर उपाध्यक्ष के 5 तथा नगर मंत्री के 5 एवं नगर संगठन मंत्री के 5 पदों के लिए चुनाव होना है प्रेस वार्ता में सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी और व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारती के अलावा सभासद रामकुमार साहू नंदकिशोर गुप्ता सत्येंद्र गुप्ता सुजीत उमराव शिवांशु तथा सोनू सैनी आदि मौजूद रहे।