3 लाख नगद व सोने-चांदी के जेवरात सहित कई लाख रुपए की संपत्ति चोरी
पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में चोर हुआ कैद
बिंदकी फतेहपुर।भोर पहर एक चोर घर के अंदर घुस गया और अलमारी खोलकर ₹3 लाख नगद व सोने-चांदी के जेवरात सहित कई लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर घर से निकल गया पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है प्रयास है कि जल्दी चोरी की घटना का खुलासा हो जाए और चोरी के सामान सहित आरोपी पकड़ा जाए।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मुगलाही तकिया मैदान के समीप इशरत अली उर्फ नीलू का मकान है। घर के बाहर की दिशा में बने कमरे में इशरत अली उर्फ नीलू तथा उनकी पत्नी नसरीन सो रहे थे मेन गेट का चैनल में ताला बंद ना होने के कारण एक चोर रविवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे चैनल के अंदर घुसा और कमरे के अंदर के दरवाजे से कमरे के अंदर घुस गया उस समय इशरत अली उर्फ नीलू तथा उनकी पत्नी नसरीन सो रहे थे चोर चुपचाप गया और अलमारी खोलकर ₹300000 नगद सोने चांदी के जेवरात सहित कई लाख रुपए की संपत्ति झोली में डाल कर बाहर निकल गया जिस समय चौराया और चोरी करने के बाद वापस आया उसी समय पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया उधर चोरी की जानकारी इशरत अली उर्फ नीलू को जागने के बाद हुई तो हड़कंप मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की पड़ोस के सीसीटीवी देखें जाने लगे तभी दिखाई पड़ा कि एक चोर जा रहा है और थोड़ी देर बाद ही झोला लेकर वापस आ रहा है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है कई टीमें गठित की गई हैं संभावना है कि जल्दी चोर सामान सहित पकड़ जाएगा।