एक बाइक, ढाई किलो गांजा तथा 4 देसी बम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
------ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर एक बाइक ढाई किलो गांजा तथा चार देसी बंद के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार की सुबह सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ नगर के महरहा रोड बाईपास चौराहे में छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें एक बाइक तथा ढाई किलो गांजा एवं 4 देसी बम के साथ आरोपी शकील अहमद पुत्र अब्दुल खालिक एवं सोहराब पुत्र सुभानी दोनों निवासी त्रिलोकी पुर कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय दिया इस विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई की एक बाइक में सवार दो लोग संदिग्ध अवस्था में बाईपास चौराहे में खड़े हैं तभी हम राही सिपाहियों के साथ पहुंचे तो दोनों आरोपी भागने लगे लेकिन उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया तलाशी लेने पर उनके पास से ढाई किलो गांजा तथा 4 देसी बम बरामद हुए दोनों को कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया