निजी नलकूप में काम करते समय युवक करंट में चिपका

 निजी नलकूप में काम करते समय युवक करंट में चिपका



हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर


बिंदकी फतेहपुर।निजी नलकूप में काम करते समय युवक अचानक करंट में चिपक गया जिसके चलते गंभीर रूप से झुलस गया लोगों ने आवाज सुना तो युवा को करण से दूर किया हालत नाजुक होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव में गुरुवार को कुलदीप उम्र 24 वर्ष पुत्र लखन अपने निजी नलकूप में काम कर रहा था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया उसने शोर मचाया तो काफी प्रयास के बाद लोगों ने उसे करण से दूर किया लेकिन तब तक युवक कुलदीप गंभीर रूप से झुलस गया था आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ