रात में अवैध खनन करके धड़ल्ले से चौकी के पास से गुजरते मिट्टी लदे ट्रक

 रात में अवैध खनन करके धड़ल्ले से चौकी के पास से गुजरते मिट्टी लदे ट्रक



बिन्दकी फतेहपुर।बिंदकी थाना क्षेत्र के खजुहा चौकी के पास से अवैध मिट्टी खनन करके ले जाते ट्रक सूत्रों की जानकारी से बताया गया कि नन्दापुर हुसेपुर के समीप बोधी के डेरा गांव के पास धड़ल्ले से रात में अवैध खनन होता है कई दिनों से चल रही है जेसीबी मशीन आखिर क्या खजुहा चौकी पुलिस को नहीं मालूम या फिर मालूम होने के बावजूद भी खजुहा पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है कई बड़े सवाल खजुहा चौकी पुलिस के ऊपर उठते हैं सूत्रों की मानें तो देर रात से भोर पहर तक अवैध खनन का काम जोरों शोरों से चल रहा है यह कोई पहला मामला नहीं है जनाब सूत्रों की माने तो आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन देर रात से भोर पहर तक बिना खौफ के हो रहे है आखिर खजुहा चौकी पुलिस क्यों देखकर अनजान बनती है कुछ न कुछ तो गड़बड़ है जनाब क्या खनन माफियाओं से गठजोड़ है अवैध खनन माफिया आखिर किसके रहमो-करम पर कर रहे हैं अवैध खनन यह तो नहीं पता हो पाया है लेकिन जिस किसी के भी रहमो-करम पर अवैध खनन होता है बहुत जल्द उसका खुलासा होगा अवैध खनन से संबंधित जब बिन्दकी उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जानकारी मिली है खजुहा चौकी प्रभारी को तत्काल निर्देश दिए जाएंगे और मामले की जांच पड़ताल जल्द की जाएगी कि कहीं खनन माफिया के पास कोई परमिशन तो नहीं या फिर बगैर परमिशन अगर अवैध खनन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी अवैध खनन माफिया बक्से नहीं जायेंगे खैर कुछ भी हो यह अवैध खनन बहुत जल्द बंद होगा यह बात उप जिलाधिकारी बिंदकी ने कही है।

टिप्पणियाँ