आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में संस्कृति प्रतिभा खोज का किया जाएगा आयोजन

 आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में संस्कृति प्रतिभा खोज का किया जाएगा आयोजन



22 से 25 जुलाई तक जिला सूचना कार्यालय से फार्म लेकर 26 जुलाई को कमरा नंबर 117 ,107 में जमा करें आवेदन कर्ता


फतेहपुर।उ0प्र0 शासन के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में "संस्कृति प्रतिभा खोज" का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य प्रदर्शनकारी संस्कृति विधाओं यथा लोकगायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन आदि प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आवेदन पत्र मांगे गये है।

जनपद फतेहपुर के उक्त विधाओं के कलाकारों को  अवगत कराया जाता है कि दिनांक 22 जुलाई 2022 से 25 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यलय फतेहपुर से लेने के उपरांत फार्म भरकर दिनांक 26 जुलाई 2022 को सूचना कार्यालय फतेहपुर  विकास भवन में सांय तक कमरा न0 117,107 में जमा कर दे। ताकि पार्टी का रिहर्सल उपरांत संस्कृति विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत कराया जा सके।

टिप्पणियाँ