कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक वा बच्चे
बांदा - पूरा मामला बांदा शहर के वार्ड 16 का है। जहां पर कीचड़ से भरे सड़क से प्राथमिक विद्यालय झील के पुरवा में पढ़ने वाले लगभग 150 बच्चे वा दो महिला टीचर निकल कर विद्यालय जाते है। जिसमे एक महिला टीचर दिव्याग है वो ट्राई साइकिल से इसी सड़क से निकलने में आए दिन भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय परिसर के अंदर बने सोचालयो में भी भारी गंदगी के बारे में मैडम ने बताया की वार्ड मेंबर का कहना है कि वार्ड 16 में यह विद्यालय नही आता है इस लिए विद्यालय परिसर के अंदर के सोचालयो की सफाई नही कराने के कारण ही गंदगी है।
इस विद्यालय के बच्चो वा मैडमों ने मीडिया के माध्यम से चेयर मैन बांदा से आग्रह किया है कि उक्त सड़क की सफाई वा विद्यालय के अंदर के की सफाई कराई जाय।
वा एक सफाई कर्मी को आदेश दे की कम से कम सप्ताह में दो बार विद्यालय की सफाई करे। जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।