आई सी एस ई बोर्ड का हाई स्कूल परिणाम हुआ घोषित
प्लेवे इंग्लिश स्कूल का 100 फ़ीसदी रहा परिणाम
फतेहपुर। प्लेवे इंग्लिश स्कूल का आरपीएससी दसवीं कक्षा का परिणाम 100% रहा ,सभी विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारियां की परीक्षा परिणाम जानने हेतु उन्हें विशेष उत्सुकता दिखाई थी ।आई सी एस ई दसवीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अनेक छात्र छात्राओं में अच्छी खासी स्पर्धा रही। इस स्पर्धा में सभी को पीछे छोड़ते हुए कोमल कसौधन ने 98.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर परचम लहराया, अर्पिता गुप्ता 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ,तथा वही निर्भय भारती ने 92.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आई सी एस ई टॉपर कोमल कसौधन ने बताया कि वह सम्यक ज्ञानार्जन कर सिविल सर्विसेज आई ए एस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती इमरान जाफरी ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यालयों को उनकी इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी उन्होंने सभी विद्यालयों को आगामी जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया सभी सफल विद्यार्थियों को उनके सभी शिक्षकों ने भी उनकी सफलता की बधाई दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद शाहिद अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही उनके कुशल मार्गदर्शन का सभी विद्यार्थियों के ने लाभ उठाया उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय की संस्था का श्रीमती शहनवाज फातिमा जाफरी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की कामना की । विद्यालय के प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी आई सी एस ई आई एस सी बोर्ड के में सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की । उन्होंने सफलता सफल विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता का सम्मान करें विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाएं तथा कठोर परिश्रम करके योग्य नागरिक बनकर अपने विद्यालय तथा शहर की प्रतिष्ठा को बढ़ाएं।