मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंक ब्रांच मैनेजरओं के कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त बैंक ब्रांच मैनेजर के कार्यशाला का आयोजन किया गया । उन्होंने आये हुए ब्रांच मैनेजरों से कहा कि स्वयं सहायता समूह योजना से सम्बन्धित अन्य पत्रावलियां लंबित है उन्हें व्यक्तिगत रुचि लेकर निस्तारण करके रोजगार से जोड़ा जाए ताकि अपना व परिवार की आसानी से जीविका चल सके । उन्होंने कहा कि आपको एक दिवसीय कार्यशाला में अनीस शर्मा सेंट्रल बैंक एनआरपी हैदराबाद द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसे भली भांति से प्रशिक्षण ले ले ताकि बैंक के कार्यो में सहूलियत मिल सके । उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित जो महिला आपके बैंक आती है उन्हें एक ही बार मे आवेदन में जो कमियां है बता दे ताकि बार बार चक्कर न लगाना पड़े । अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर कार्य सम्पन्न करे तभी1 गरीबो के जिंदगी में बदलाव आएगा ।
जिसमें NIRD से आए हुए प्रशिक्षक द्वारा स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने औंर क्रेडिट लिंकेज के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई
इस अवसर परियोजना निदेशक, उपायुक्त स्वत: रोजगार, उपायुक्त मनरेगा, खंड विकास अधिकारी जिला मिशन प्रबंधक और ब्लाक मिशन प्रबंधक सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।