प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर द्वारा प्रसव कराने पर बरती गई घोर लापरवाही पीड़ित ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया शिकायती पत्र

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर द्वारा प्रसव कराने पर बरती गई घोर लापरवाही पीड़ित ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया शिकायती पत्र



पीड़ित की पत्नी का प्रसव कराने के नाम पर लिया गया रिश्वत फिर भी रात्रि में नहीं कराया गया प्रसव महिला की हालात बिगड़ी


पीड़िता के पति ने स्टॉप नर्स कल्पना पर रिश्वत के रूप में 2000 रुपए लिए जाने का लगाया आरोप


फतेहपुर। जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में दिनांक 27/07/2022 को रात्रि लगभग 10:00 बजे पीड़ित की पत्नी राधा देवी को प्रसव पीड़ा हुआ जिससे पीड़ित अपनी पत्नी को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर एक आया महिला कर्मचारी मौजूद थी।पीड़ित ने बताया कि जिसे काफी जगाने के बाद वह नींद से उठी और सारी हकीकत जानी तथा बाद में कहा कि यहां कोई डॉक्टर या नर्स नहीं है इसलिए तुम इसे फतेहपुर लेकर जाओ पीड़ित ने बताया कि वहां पर कोई सुविधा न होने पर उससे काफी विनती की गई तब आया महिला ने कहा की तुम मुझे 2000 रुपए दो तभी मैं डॉक्टर को बुलाऊंगी वहीं पीड़ित किसी तरह इधर उधर से पैसा मांगकर व्यवस्था बनाई और उसे 2000 रुपए से दिए लेकिन रात्रि के समय फिर भी डॉक्टर नहीं पहुंचे और जब सुबह डॉक्टर पहुंचे तो पीड़ित ने बताया कि प्रसव तो करा लिया गया है जहां बच्चे की हालात तो सही है लेकिन रात्रि में अत्यधिक पीड़ा होने के कारण उसकी पत्नी की हालात नाजुक है।इसलिए पीड़ित आज मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रसव पीड़ा में जो लापरवाही डॉक्टर और कर्मचारियों के द्वारा बरती गई है उन पर कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ