आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक



फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमे जनपद-फतेहपुर का 5.67 लाख का लक्ष्य दिया गया है जिसमे शासन द्वारा 2.652 लाख झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे और जनपद में झंडा निर्माण का 3.01 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि जिन विभागों को लक्ष्य दिए गए है वह संबंधितों के साथ बैठक करके रणनीति तय कर ले। अभी तक स्वयं सहायता समूहों द्वारा 55 हजार झंडे बनाये जा चुके है जिसकी कीमत रु0 30(प्रति झंडा) है जिसमे समूह का लाभांश सम्मिलित है । उन्होंने उप जिलाधिकारियों , क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापार मंडल, ज्वैलर्स, संभ्रांत नागरिको के साथ बैठक कर ले। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी  ग्राम प्रधानों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सभासदों, एआरटीओ मोटर डीलर्स, उद्यान अधिकारी कोल्ड स्टोरेज के मालिकों, ओसी आर्म्स बंदूक की दुकानों के मालिकों, खाद्य विपणन अधिकारी समस्त मिलर्स के साथ, एलडीएम बैंकर्स के साथ, एआर कोऑपरेटिव सहकारी समितियों के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा फहराने की रूपरेखा तैयार कर ले । उन्होंने कहा कि जिला क्रीड़ा अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम में झंडा रेस कराये। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि एनजीओ/पेंशन धारकों को प्रेरित करके हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया । 

मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि विकास भवन में उपायुक्त स्वतः रोजगार व ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में झंडा क्रय रजिस्टर बनाये जाए और विभागों द्वारा क्रय किये जाने वाले झंडों का ब्यौरा दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष झंडे क्रय किये जाने की कार्ययोजना जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराए । 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, तहसीलदार, अपर उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि, पीडी डीआरडीए, डीएसटीओ, पीओ डूडा, भूमि संरक्षण अधिकारी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशाषी अभियंता जल निगम, सिंचाई, नलकूप, विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ