नहर में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पधारा में तीन दिन पूर्व लोवर गंगा नहर में डूबा 24 वर्षीय युवक का शव रविवार की सुबह घटना से तीन किलोमीटर आगे मझिलगांव के समीप झाड़ियों में से पुलिस ने बरामद किया।
जानकारी के अनुसार थाने के पधारा गांव निवासी रामशंकर उर्फ पप्पू योगी का पुत्र योगेन्द्र उर्फ योगी जो खेती किसानी करता था। बताते है कि 28 जुलाई की शाम वह गांव के समीप ही लोवर गंगा नहर में जा गिरा और डूब गया। उधर काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नही पहंुचा तो परिजनों ने उसी खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह योगेन्द्र उर्फ योगी का शव बहते हुए मझिलगांव के समीप एक झाडी में फंस गया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बावत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का चाचा राम कुमार वर्मा ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से युवक कटा
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीघापुर रेलवे क्रासिंग पार करते समय एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उधर पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के मर्चुरी हाउस में रखवाते हुये मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
-------------------------------------------------------------------------------
युवक को सर्प ने डसा
फतेहपुर। रायबरेली जनपद के थाना बछरावां गांव पुरीकबलार निवासी रामकरन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र सुजीत सिंह जो फतेहपुर जनपद रिश्तेदारी में आया था। बताते है कि शनिवार की शाम उसे जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया सुबह होते ही युवक अपने घर चला गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसे के दौरान किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी जगरूप की 17 वर्षीय पुत्री ममता आज दोपहर अपने भाई के साथ त्योहारी लेकर बाइक द्वारा अपनी बड़ी बहन के यहां जा रही थी। जैसे ही बाइक बिसौली गांव के पास पहंुची तभी अचानक चलती बाइक से गिर पडी जिससे वह घायल हो गई। इसी प्रकार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के लंका रोड निवासी मेवालाल की 65 वर्षीय पत्नी बरागा देवी आज सुबह किसी काम से जा रही थी तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गई। उधर जाफरगंज निवासी भोला प्रसाद की 35 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहंुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने ममता की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
विवाहिता ने फांसी लगाई, मौत
फतेहपुर। दौलतियापुर गांव में किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। जिससे गुस्साए पति ने डांट फटकार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर जाफरगंज सीओ प्रगति यादव मौके पर जांच पड़ताल किया वही पुलिस ने विवाहिता के शव को पीएम के लिए भेजा है।
ललौली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव निवासी धीरेंद्र पासवान की पत्नी गुंजन देवी (22) वर्ष ने कमरे के छल्ले में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। काफी देर तक विवाहिता के नही दिखाई देने पर जब पति कमरे में गया तो विवाहिता फंदे से लटकी मिली। विवाहिता की मौत से कोहराम मच गया। किसी बात को लेकर विवाहिता गुंजन देवी के पति धीरेंद्र पासवान से विवाद हो गया। जिसके बाद पति की डांट फटकार दिया जिससे क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगा लिया। विवाहिता का मायका बिंदकी कोतवाली के दीघ गांव में है। विवाहिता की शादी 21 मई 2021 को हुई थी। घटना के बाद मृतका की मां रामदेई,पिता रामदास पासवान व सास तुलसी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका के दो भाई घनश्याम व राजू हैं। मृतका के परिजनो ने दहेज के लिए ससुरालियों पर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। वही सूचना पर जाफरगंज सीओ प्रगति यादव मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि किसी बात पर महिला ने फांसी लगा लिया है। परिजनों की तहरीर व पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत
- भोले बाबा मंदिर से पूजा कर लौटते समय हुआ हादसा
फतेहपुर। भोले बाबा मंदिर से पूजा कर घर वापस लौट रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी राम कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सोनम सिंह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह वह घर से रेलवे लाइन पार भोले बाबा के मन्दिर पूजा करने गई थी। वापस लौटते समय ज बवह रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी इसी बीच ट्रेन की चपेट आ गई और घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मां मंजू के रो-रो कर बुरा हाल है।
-----------------------------------------------------------------------------------