जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि हर घर नल योजनांतर्गत बनने वाली पानी की टंकियों को बनाने के लिए जिन ग्रामो में अभी तक जमीनों का चिन्हांकन नही किया गया है संबंधित उपजिलाधिकारी ग्रामो की सूची बनाकर लेखपाल द्वारा भूमि का चिन्हांकन कराते हुए अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को रिपोर्ट दे जिससे कि चिन्हांकन भूमि की सूची ऑनलाइन फीड करायी जा सके । ताकि हर घर नल योजना में जनपद फतेहपुर की कार्य के प्रगति में रैंकिंग को ऊपर बढ़ाया जा सके। उन्होंने ने कहा कि कार्यदायी संस्था हर घर जल योजना का कार्य कर रही है वह सभी मानकों को पूरा करते हुए कार्य सम्पन्न कराये जिससे शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक हर घर नल योजना से नागरिक लाभान्वित हो सके । योजनांतर्गत जनपद में अभी तक जो भी कार्य हुए है कि बिन्दुवार समीक्षा की और कार्यो में गति लेन के निर्देश सम्बन्धित को दिए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक अधिशाषी अभियंता पेय जल ग्रामीण, सहायक अभियंता सहित कार्यदायी संस्था सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।