उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का हुआ आयोजन
फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 30 जुलाई को ब्लॉक परिसर हसवा, फतेहपुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आशीष मिश्रा (जिलाध्यक्ष भाजपा) विकास पासवान (ब्लॉक प्रमुख), मुख्य अतिथि के रुप में एवं बी डी ओ तथा यू पी पी सी एल व एन टी पी सी के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गत वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्क्ड़ नाटक व लोकनृत्य आदि का भी आयोजन किया गया।