विद्युत विभाग के जर्जर तार दे रहे मौत को दावत
बार-बार सूचना देने के बावजूद भी जिम्मेदार मौन
क्या विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का कर रहा है इंतजार
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी तांबेश्वर नगर में मंदिर के सामने वाली गली में बिजली के जर्जर तार और लट्ठे का झुकाव हो जाने के कारण बिजली के तार अत्यधिक नीचे आ गए हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। हालांकि मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को कई बार दी किंतु अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी लटकते हुए विद्युत तारों वो झुके हुए पोल को देखने तक नहीं आया। आलम यह है कि लटकते हुए जर्जर तार कभी भी हादसों को दावत दे सकते हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।
आपको बताते चलें अभिषेक पांडे के दरवाजे से राम विदेश साहू के मकान तक इतने तार नीचे आ गए हैं कि अगर गेट खोला जाता है तो गेट में भी तार छूने का अंदेशा रहता है। इन सबके बावजूद नगरवासी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं जबकि विद्युत विभाग सूचना के बावजूद भी इसकी सुध नहीं ले रहा है जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना होगा और किसी भी प्रकार का हादसा होने से पहले खंभे व जर्जर तारों की मरम्मत करवानी होगी ताकि हादसा होने से पहले ही उसे टाला जा सके।