मॉडर्न जमाने में ब्यूटीफुल लगना जरूरी:स्वाती ओमर

 मॉडर्न जमाने में ब्यूटीफुल लगना जरूरी:स्वाती ओमर



मॉडर्न ब्यूटी सैलून का फीता काटकर किया शुभारंभ


बिंदकी फतेहपुर।मॉडर्न जमाने में ब्यूटीफुल लगना जरूरी हो गया है यह बात भारतीय जनता पार्टी की नगर मंत्री तथा व्यापार मंडल महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने नगर के ललौली चौराहे के समीप कुंवरपुर रोड स्थित शिव कांप्लेक्स में मॉडर्न ब्यूटी सैलून के ओपनिंग के मौके पर फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात कहा

कि जहां एक और ब्यूटी पार्लर जैसे उद्योग महिलाओं के लिए बेहतर लघु उद्योग हैं जिसके जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं और अपना और अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकती है उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ की दुनिया में स्वस्थ रहना अच्छे कपड़े पहनना और सुंदर देखना अति आवश्यक है और निश्चित रूप से मॉडर्न ब्यूटी सैलून जैसे पार्लर खुलने के बाद तमाम महिलाएं व युवती यहां आएगी और मेकअप कराने के बाद अपने को बेहतर समझेगी इस मौके पर मॉडर्न ब्यूटी सैलून के संचालक संध्या सिंह ने कहा की सभी लोगों के प्रेरणा सहयोग के चलते निश्चित रूप से यह मॉडर्न ब्यूटी सैलून आने वाले समय में एक अच्छे मुकाम में पहुंचेगा यह में भी आता है इस मौके पर राम सिंह पदम सिंह विमला सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ