दबंगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर किया अवैध निर्माण

 दबंगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर किया अवैध निर्माण




फतेहपुर।जहां एक ओर प्रदेश सरकार भू माफियाओं दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं और इतना ही नहीं जिले स्तर पर आलाधिकारियों के माध्यम से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और जगह-जगह हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने धरा शाही  करते आ रहे है पर जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र हैबतपुर में फिर दबंगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं जानकारी के अनुसार हैबतपुर निवासी नूरजहां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में ही लगभग दो सौ कब्रिस्तान की जमीन बनी हुई है कब्रिस्तान की जगह पर सैयद पुत्र रमजान ने कब्रिस्तान की जमीन पर भवन निर्माण सामग्री डलवा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसको लेकर महिला ने एतराज जताया और क्षेत्रीय थाने में शिकायती पत्र दिया पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई सुनवाई न होने के कारण पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की साथ ही दबंगों पर कार्यवाही ना करने की हुसेनगंज थाना पुलिस पर आरोप लगाया इतना ही नहीं पीड़ित महिला नूरजहां ने बताया कि दबंगों द्वारा उसको गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहते हैं कि इसी कब्रिस्तान पर तुझ को भी मार कर दफना देंगे जो करना हो कर लो सब देख लिया जाएगा इससे साफ जाहिर होता है कि दबंगों पर बुलडोजर बाबा की सरकार का कोई असर नहीं पड़ रहा है क्षेत्रीय पुलिस जान कर भी बनी अनजान।

टिप्पणियाँ