जल जीवन मिशन के तहत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी पेयजल की समीक्षा की गई

 जल जीवन मिशन के तहत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी पेयजल की समीक्षा की गई



फतेहपुर।जल जीवन मिशन के तहत कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ग्रामीण पेय जल/शहरी पेय जल की समीक्षा की गयी । पाइप पयेजल योजना ग्रामीण के तहत 05 कार्य हो रहे है जिसमे ब्लाक ऐराया के इजुराखुर्द में भूमि विवाद के कारण कार्य बाधित है, उन्होंने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी खागा से मिलकर भूमि विवाद का समाधान फौरी तौर पर कराये। केशवरामपुर केवटमई का कार्य पूर्ण है जो परियोजना संचालित है । मवइया, हकीमपुर खतवा, खरौली में कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए । हर घर जल योजना के तहत जल जीवन मिशन फेस-2, फेस-3 का कार्य गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा कराया जा रहा है जिसमे 87 परियोजनाएं स्वीकृत है । अमृत योजना के तहत एफएसटी प्लांट(32 के0एल0डी0) का कार्य रु0 5.21 करोड की लागत से जीटी रोड नाऊवाबाग तक बन रहा है जिसमे 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए । एस0डब्लू0डी0(स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना) रु0 33.55 करोड़ की लागत से ज्वालागंज से डिग्री कालेज तक बनाया जा रहा है । जिसे मानक एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर अधिशाषी अभियंता शहरी तूलिका, सहायक अभियंता ग्रामीण, एडीएसटीओ सुनील कुमार गुप्ता सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ