ऑटो चालकों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार,
ऑटो स्टैंड सहित चलती ऑटो का चालान न करने की मांग,
बांदा - आज लगभग आधा सैकड़ा ऑटो चालकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे ऑटो का चालान पुलिस के द्वारा राह चलते या कहीं खड़े होने पर कर दिया जाता है। रिक्शा चालकों ने बताया कि ऑटो खड़ा करने के लिए कहीं कोई स्थाई जगह नहीं है। जहां पर वह अपना ऑटो खड़ा कर सकें बताया महीने में अगर 10 हजार से ₹20 हजार रुपए का चालान भरना पड़ेगा तो हमारे परिवार का क्या होगा, ऑटो चला कर के किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। जबकि ऑटो किराए में लेकर कुछ लोग चला रहे हैं। ऑटो मालिक को भी पैसा देना पड़ता है।इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ऑटो चालकों को महाराणा प्रताप चौक से आगे चिल्ला रोड में इंटरलॉकिंग के पास जगह खाली है वहां पर ऑटो खड़ा करने के लिए कहा गया है। ऑटो चालकों के द्वारा जगह-जगह ऑटो ना खड़ा किया जाए जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत हो, ऑटो चालक रोडो में ऑटो खड़ा करते हैं और जाम लगता है वह ना करें ताकि शहर में आवागमन बाधित ना हो,