वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं ने सागौन के पेड़ों की किया कटाई
कई वर्षों से खजुहा क्षेत्र में वन विभाग का कर्मचारी लकड़ी माफियाओं से रखता है लम्बी सांठगांठ
बिंदकी फतेहपुर।तहसील क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं एक तरफ सरकार पर्यावरण के लिए पौधे लगाने का निर्देश दिए वहीं खजुहा वन विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से लकड़ी माफिया कर रहे बड़ा खेल सूत्रों की जानकारी से पता चला कि खजुहा क्षेत्र के मिस्सी गांव में विगत 2 दिन पहले लगभग 18 पेड़ सागवन की लकड़ी माफियाओं ने खजुहा वन विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से उजाड़ दिए वहीं सूत्रों ने बताया कि जैसे ही लकड़ी का ठेकेदार मिसी गांव में सागौन के पेड़ कटवा रहा था वैसे ही खजुहा से वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांठगांठ करके चले आए यह बड़ा सवाल उठता है कि विगत कई वर्षों से खजुहा वन विभाग में एक कर्मचारी अपनी हनक जमा कर लकड़ी माफियाओं से लंबा गठजोड़ रखता है जबकि सरकार की तरफ से सभी को पर्यावरण के अवसर पर पेड़ पौधे लगाने की अपील की जाती है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे ही कर्मचारियों का लकड़ी माफियाओं से गठजोड़ होना बड़ा सवाल उठता है सरकार के निर्देशों को ऐसे कर्मचारियों के द्वारा ठुकराना आसान हो गया है खजुहा वन विभाग लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगाम लगाने में नाकाम है लेकिन लंबा गठजोड़ करने में जरूर कामयाब रहता है।