प्रेमनगर कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी खागा
व्यापार व व्यापारियों के बीच हुई गंभीरता पूर्वक चर्चा बताये गए कायदे कानून
खागा( फतेहपुर)। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र क्व प्रेमनगर कस्बे में हर मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होती है। जिसको लेकर आज शाम पांच बजे कस्बे के दीदार पैलेस / गेस्ट हॉउस में सप्ताहिक़ बंदी को लेकर कड़ाई से अनुपाल करने तथा व्यापारियों की सुविधाओं के विषय में व व्यपारियों को आ रहीं समस्याओ को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कि खागा एसडीएम मनीष कुमार व खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला भी मौजूद रहें. जिसमें कि व्यापार से संबंधित सभी नियमों व शर्तो के बारे में गंभीरता पूर्वक बताया गया। जिसमें कि कस्बे के व्यापारियों सहित क्षेत्र के संभ्रान्त लोग भी उपस्थित रहें।