हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलने वाले 05 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हार-जीत की बाजी लगाकर  जुआं खेलने वाले 05 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार 




बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज थाना अतर्रा पुलिस द्वारा बबेरु बस स्टैण्ड के सामन शराब की दुकान के पास कस्बा अतर्रा से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 05 अभियुक्तों को  गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 9770 रुपये व 52 अदद् ताश के पत्ते बरामद किए गए,

 थाना अतर्रा पुलिस को लगातार कस्बा अतर्रा के आसपास के क्षेत्रों में जुएं की फड़ सजने की सूचना मिल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक  अनूप कुमार दूबे व उनकी टीम द्वारा छापामारी करते हुए कस्बा अतर्रा में बबेरु बस स्टैंड के पास से 05 अभियुक्तों 1. आशीष गुप्ता पुत्र अश्वनी गुप्ता नि. संजय नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा 2 वंश गुप्ता पुत्र मूलचन्द्र नि. शारदा नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा 3.चन्दू रैकवार पुत्र सुन्दरलाल नि0 दामूगंज थाना अतर्रा जनपद बांदा 

4.रामकिशोश पुत्र जागेश्वर नि0 गांधी नगर थाना अतर्रा जनपद बांदा 5.मुकेश पुत्र सहादुर तोमर नि0 बाघा थाना बिसंडा जनपद बांदा को हार-जीत की बांजी लगाकर जुआं खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ के रुपये व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं ।

टिप्पणियाँ