डायल-112 के कर्मचारियों ने पेश की मानवता की मिशाल

 डायल-112 के कर्मचारियों ने पेश की मानवता की मिशाल 




पुलिस कर्मियों ने घायल को चारपाई पर लादकर समय से पहुंचाया अस्पताल




बांदा - आज बांदा की पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते घायल को चारपाई में लादकर अस्पताल पहुंचाया।

 बताया गया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था जिसे पुलिसकर्मीयो ने चारपाई में लादकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल का इलाज कराया गया । थाना तिन्दवारी क्षेत्र में तैनात पीआरवी 0823 को लोहरी गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल प्यार भी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके के हालातों को देखते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया

पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में लोगों को त्वरित पुलिस सहायता हेतु लगातार डायल-112 वाहन क्रियाशील हैं । आज थाना तिन्दवारी क्षेत्र में कार्यरत पीआरवी 0823 को जरिए फोन सूचना मिली कि ग्राम लोहरी में दो पक्षों में मारपीट हो गई है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पीआरवी मौके पर पहुंची तो पाया कि दो पक्षों में मारपीट से एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज की तुरंत आवश्यकता है । चूंकि गांव का रास्ता सकंरा था इसलिए पीआरवी वाहन लगभग 700 मीटर दूर खड़ा था । पीआरवी कर्मचारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायल को चारपाई में लादकर पैदल ही निकल पड़े और 700 मीटर दूर खड़े वाहन में बैठाकर इलाज हेतु सीएचसी तिन्दवारी ले गये जहां घायल का इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ है । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जहां आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

टिप्पणियाँ