आचार्य कुलम द्वारा 20 वें दिन कराया गया भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक
।
सुशील मिश्रा ने सपरिवार किया हवन यज्ञ
फतेहपुर।आचार्य कुलम द्वारा से सत्य सनातन धर्म प्रचार एवम धर्म जागरण अभियान के क्रम में पूरे सावन चलने वाले रुद्राभिषेक के 20 बे दिन यजमान के रूप में बार एशोशियेशन के पूर्व अध्य्क्ष सुशील मिश्रा ने सपरिवार महादेव का अभिषेक किया समस्त हिंदू समाज को वैदिक यज्ञ अनुष्ठान से जुड़ने के लिए कार्यक्रम में समयदेने हेतु आचार्यकुलम मिश्र जी का हार्दिक धन्यवाद करता है देवाधिदेव महादेव का अर्चन पूजन अभिषेक के पश्चात उन्होंने आचार्यो से आशीर्वाद प्राप्त किया lआज के कार्यक्रम में देवाधिदेव महादेव का अर्चन पूजन वंदन के साथ रुद्राभिषेक कर भगवान भोले नाथ को प्रसन्न किया चंद्रिका शुक्ला सहित जिला अध्यक्ष आचार्यकुलम प्रदीप तिवारी राम गोपाल त्रिवेदीने अभिषेक संपन्न कराया l