भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेनपुर में प्रधान पद का उपचुनाव कल 4 अगस्त को!

 भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेनपुर में प्रधान पद का उपचुनाव कल 4 अगस्त को!



सेनपुर ग्राम पंचायत में हो रहे प्रधान पद के उपचुनाव में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में!


पिछले वर्ष 2021 में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में बैक वर्ल्ड सर्टिफिकेट लगाकर जीते थे नवाज शरीफ!


हुसैनगंज/फतेहपुर। बीते वर्ष 2021 में हुए ग्राम प्रधान पद के चुनाव में भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेनपुर से नवाज शरीफ ने प्रधानी का चुनाव जीता था,चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद विपक्षियों ने यह कहकर विवाद खड़ा किया कि जिस प्रमाण पत्र से नवाज शरीफ चुनाव जीते हैं वह गलत तरीके से बनवाया गया, वह सामान्य जाति के हैं और सर्टिफिकेट बैकवर्ड का बनवा कर चुनाव जीते हैं,बाद में मामला जिला प्रशासन के अलावा कोर्ट में पहुंचा!इसके बाद सेनपुर ग्राम पंचायत में प्रधानी का उपचुनाव कराने के आदेश दिए गए! कल यानी 4 अगस्त को सेनपुर ग्राम सभा में उपचुनाव का मतदान है, इस चुनाव में 6 उम्मीदवार अपनी भाग्य का किस्मत आजमा रहे हैं, वह है अब्दुल सलाम, इरफान अली, अशोक निषाद, राजपाल, बबुआ पाल और संतोष है, कल 4 अगस्त को मतदान के बाद 5 अगस्त को परिणाम घोषित किए जाएंगे!!

टिप्पणियाँ