दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 4 लोग घायल
तीन की हालत गंभीर प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रिफर
बिंदकी फतेहपुर।दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 4 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिसमें एक युवक और उसके पुत्री तथा पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिगनी मोड़ के समीप टेंपो की टक्कर से दुपहिया वाहन विक्की में सवार प्रदीप कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी प्रतापपुर तथा उसकी पुत्री सुहानी देवी उम्र 5 वर्ष एवं 3 वर्षीय पुत्र स्वादीप गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिसमें 3 वर्ष बच्चे स्वादीप की हालत अत्यंत गंभीर बताई जाती है हालांकि चिकित्सक में हालत गड़बड़ होने के कारण तीनों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दूसरी ओर बकेवर कस्बे में थाने के समीप रोड किनारे खड़े चार पहिया वाहन में बाइक सवार किशोर दिलीप कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद तथा उसी बाइक में सवार गोविंद उम्र 18 वर्ष निवासी डीघरूवा थाना जाफरगंज टकरा गए जिसमें दिलीप कुमार के गंभीर चोट लगी और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटना की जानकारी होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हड़कंप मचा रहा।