आगामी 6 अगस्त को विशेष लोक अदालत एवं 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ नोडल अधिकारी की फ्री ट्रायल बैठक संपन्न

 आगामी 6 अगस्त को विशेष लोक अदालत एवं 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ नोडल अधिकारी की फ्री ट्रायल बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्ण कालिक ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के निर्देशन   एवं माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, मो0 अहमद खाॅन की अध्यक्षता में आगामी विशेष

लोक अदालत दिनांक 06 अगस्त एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त के सफल आयोजन एवं आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो के अधिकाधिक निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी।

उक्त बैठक में राजेन्द्र सिंह चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पृथ्वीपाल यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अखिलेश पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, प्रमोद कुमार गंगवार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विनोद कुमार चैरसिया अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, रविकान्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अनिल कुमार VI  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जुनैद मुजफ्फर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, विनय तिवारी अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, श्रीमती सुनीता सिंह नागोरे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एवं श्रीमती रोमा गुप्ता सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, मो0 अहमद खाॅन द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि आरबीट्रेशन के चिन्हित निष्पादन वादों को एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर अपलोड कराये एवं जिन वादों में रिकवरी वारॅन्ट जारी हो गये है, उनकी सूची सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

 इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी निर्देशित किया गया कि जिन वादों में रिकवरी वाॅरन्ट जारी हुए है उनकी सूची न्यायालयों से प्राप्त कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को पत्राचार के माध्यम से सूचित किये जाने का निर्देश दिया गया। आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के ऐसे मामले जिसमें समझौता धनराशि 50000 या उससे कम की है ऐसे मामलों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। पक्षकारो को बुलवाकर सुलह-समझौते के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने का प्रयास करे। उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त के लिए अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस भेजी जाए एवं चिन्हित वादों को ससमय एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

टिप्पणियाँ