अनियंत्रित हुई बाइक से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत, 7 माह की बच्ची गंभीर घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी 7 माह की बच्ची गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा हालांकि जीवित रहने की आशा पर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वही बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा। रहाजानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को खजुहा बकेवर मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला प्रीति देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी विपिन निवासी दरबेशाबाद कोतवाली बिंदकी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी 7 माह की पुत्री सनविका देवी कभी रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालांकि जीवित रहने की आशा पर महिला प्रीति देवी को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और महिला प्रीती देवी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में मृतक महिला के पति विपिन ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्ची के साथ अपने ससुराल कानपुर जनपद के घाटमपुर गया था और वहां से बाइक द्वारा वापस आ रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई 7 माह की घायल बच्ची को देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई उस अबोध बच्ची को नहीं पता था कि उसकी मां अब सदा सदा के लिए विदा हो गई अब कभी मिलने वाली नहीं है ममता की छाया उसके सिर से सदा सदा के लिए हट गई सभी लोग दुर्घटना में अफसोस जता रहे थे।