घर से निकले युवक का हत्या शव बरामद

 घर से निकले युवक का हत्या शव बरामद 



मृतक के पुत्र ने महिला समेत चार पर हत्या की आशंका जाहिर की 


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरावल में मंगलवार की सुबह घर से निकले 35 वर्षीय साइकिल सवार का हत्या युक्त शव गांव से 4 किलोमीटर दूर ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है। मृतक के पुत्र ने महिला समेत चार लोगो पर भाई की हत्या करने की आशंका जाहिर की हैं हलाकि मृतक के परिजनों ने थानों में कोई तहरीर नहीं दी जानकारी के अनुसार गंगरावल गांव निवासी बदलू का पुत्र गयाप्रसाद मंगलवार की सुबह 8ः00 बजे साइकिल से किसी काम से निकला था। दोपहर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। शाम लगभग 5ः00 बजे गांव से चार किलोमीटर दूर गयाप्रसाद का परिजनों ने खेत के समीप युवक का हत्यायुक्त शव देखा तभी इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस ने मृतक का पुत्र दीपक ने घटना के बावद बताया की गांव की ही रहने वाली माया, रामकिशन, मिजाजी व भगवानदीन से पुरानी नाली का विवाद चला आ रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मृतक के भाई ने चारों पर हत्या या हत्या कराने का शक जाहिर किया है। उधर पुुलिस का कहना है। कि पोस्टमार्टम रिर्पोट की प्रतीक्षा की जा रही है। आने के बाद इस बात की पुष्टि हो पायेगी की गयाप्रसाद की हत्या की गयी है। या फिर हादसे में मौत हुयी है। 


सड़क हादसे में दो घायल 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इश्कुरी एन एच-2 में बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाईक सवार दो लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय युवक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकरी के अनुसार खागा कोतवाली के बलराम दास का पुरवा निवासी राकेश का पुत्र जितेद्रं अपने गांव के ही श्यामलाल का पुत्र मुकेश के साथ बाईक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जैसे ही ये लोग इश्कुरी गांव के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस में घायलों को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 


बाईक से महिला गिर कर घायल


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पधारा के समीप मैके जा रही 45 वर्षीय महिला बाईक से गिरकर गंम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के खरौली गांव निवासी जगुनन्दन की पत्नी केवलपती आज दोपहर अपने पुत्र अंकुश के साथ बाईक द्वारा मायके बकेवर थाना के पधारा जा रही थी। जैसे ही बाईक गांव के समीप इसी बीच ब्रेकर में गाड़ी आने से महिला चलती बाईक से गिर गयी और घायल हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने महिला को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमर्जेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। 


युवक ने खाया जहर 


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में घरेलू कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने जहर आत्म हत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आदमपुर गांव निवासी उमेश कुमार का पुत्र राहुल ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


युवक को सर्प ने डसा 


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नयी तहसील चौराहे के समीप बुधवार की शांम 22 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के तहसील चौराहा निवासी वसीम अहमद का पुत्र दिलसाद आज शामं चौराहे के समीप खड़ा था। तभी जहरीले सर्प ने इसे डस लिया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ