त्रिवेणी ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार, दे रहा कई बीमारियों को निमंत्रण

 त्रिवेणी ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार, दे रहा कई बीमारियों को निमंत्रण


,


रहस्यमई बीमारी के चलते दहशत में ग्रामीण 3 बच्चों की हो चुकी है मौत,



बांदा - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार हर जनपद गांव को सुंदरीकरण की बात कही जा रही है। वही बांदा जनपद के एक गांव में इसके विपरीत मामला नजर आ रहा है। जहा गंदगी का अंबार  कई बीमारियों को दावत दे रहा है रास्ते में कीचड़ होने से ग्रामीणों का निकलना दूभर जिम्मेदार नहीं ले रहे है संज्ञान ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से बड़ रही है बीमारियां।।आपको बताते चले पूरा मामला जनपद बांदा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर त्रिवेणी गांव का है जहां गंदगी का अंबार भरा पड़ा है नालियों की सफाई नहीं हो रही है रास्तों में नालियों का कचरा निकल कर बाहर आ रहा है जिससे ग्रामीणों का निकलना दूभर हो चुका है लगातार इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रधान से की गई लेकिन इस पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अभी हाल ही में चली खबर जहां इसी गांव में तीन बच्चे एक भयावह बीमारी का शिकार हुए है। और उनकी मृत्यु हो गई है। तथा वहां अभी कई संक्रमितों की जांच की जा रही है वही मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा निरीक्षण भी किया गया है। उसके बावजूद गंदगी से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाएगी। आखिर ग्राम प्रधान क्यों नहीं करवा रहे गांव में साफ सफाई आखिर क्यों बढ़ रही है बीमारियां।।

टिप्पणियाँ