पति की तलाश में दर-दर भटक रही महिला
अज्ञात लोगों पर जबरन उठा ले जाने का आरोप पुलिस अधिक्षक बांदा से लगाई गुहार,
बांदा - आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित महिला ने अवगत कराया उसके पति को दिनांक 11 अगस्त को कुछ अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती उठाकर ले गए हैं जिसका आज तक पता नहीं चला है पुलिस अधीक्षक बांदा से प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिला ने मांग की है कि उसके पति को शीघ्र ढूंढा जाए अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती है।
आपको बतादे की पीड़ित महिला पति महेश विश्वकर्मा उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम- कोर्रही,
थाना- बिसण्डा, जिला- बाँदा के निवासी हैं। पीड़िता ने बताया की गरीब मजदूर होने की वजह से बाँदा शहर में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। पीड़िता अपने पति महेश तथा बच्ची (06 माह) के साथ गधेड़ मुहल्ला रब्बानियां के मकान में अलीगंज बाँदा में रहती है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया उसके पति को कुछ अज्ञात लोग उठाकर ले गए हैं लेकिन आज तक कोई पता नहीं चला महिला के मुताबिक, 11 अगस्त की दोपहर घर में खाना खाते समय 6-7 अज्ञात लोग जबरन उठा ले गए जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है।
पीड़िता का पति , मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता है, पीड़िता को पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका, वही इस मामले में पुलिस अधिक्षक बांदा द्वारा बताया गया की मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को निर्देशित किया गया है।