भैंस ने अपने ही वृद्ध मालिक को उतारा मौत के घाट
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर।एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब एक भैंस ने अपने वृद्ध मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के तेंदुली गांव में वृद्ध किसान बिंदा प्रसाद उम्र 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चौबे प्रसाद बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे अपने भैंस को चराने के लिए अपने घर के समीप से खूंटे से निकालकर जंगल की ओर जा रहा था जैसे ही गांव के बाहर वृद्ध भैंस लेकर पहुंचा उसी समय भैंस बिचक गई और अपने ही वृद्ध मालिक बिंदा प्रसाद को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जिसके चलते वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया इस मामले में मृतक वृद्ध बिंदा प्रसाद के पुत्र नानक राम ने बताया कि उनका पिता भैंस चराने जा रहा था तभी भैंस बिदक गई और पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई है वही वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया सभी लोग इस दुखद घटना में अफसोस जता रहे थे।