युवती समेत तीन ने खाया जहर, एक की मौत

 युवती समेत तीन ने खाया जहर, एक की मौत



फतेहपुर। जनपद के 

अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटे के अंतराल में युवती समेत तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिनमें एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहमत दौलतपुर गांव निवासी रिंकू की 20 वर्षीय पुत्री नीलू सिंह को शुक्रवार की शाम मां ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। जिससे उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहा निवासी घनश्याम का 28 वर्षीय पुत्र नीरज ने मानसिक तनाव के चलते जान देने के इरादे से डाई पी लिया। वहीं कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरांव गांव निवासी आनंद पाल की 16 वर्षीय पुत्री रिया सिंह ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने नीलू के शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


सड़क हादसे में युवक की मौत


फतेहपुर।मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के कोछिल पुरवा गांव निवासी दूलाचंद्र का पुत्र अंकित कुमार शुक्रवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह गांव से हाईवे पर आया तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


दो लोगों को सर्प ने डसा, जिला अस्पताल में भर्ती


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत खेत में काम कर रहे दो लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी रामराज लोधी का 40 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार शुक्रवार की शाम खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा गांव निवासी रामदेव का 27 वर्षीय पुत्र लवकुश आज सुबह खेत जा रहा था। तभी जहरीले सर्प ने डस लिया। इसी बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


घरेलू विवाद में बेटे ने अपनी वृद्ध मां को मारपीट कर किया घायल


फतेहपुर।मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम झाऊमेदनीपुर में घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने अपनी 55 वर्षीय मां को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंची भाभी को भी उसने लात-घूसों से पीट दिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

जानकारी के अनुसार झाऊमेदनीपुर गांव निवासी रामसनेही पाल की पत्नी देवरती को आज दोपहर उसे छोटे पुत्र ज्ञान पाल ने सबमर्सिबल को लेकर उसकी डंडों से पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर उसकी बड़ी बहू रामवती पत्नी जयकरन पाल बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे भी लात-घूसों से बुरी तरह पीट दिया। तभी जयकरन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया।


वाहन की टक्कर से वृद्धा घायल


फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह सड़क पार कर रही 62 वर्षीय वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा निवासी महावीर की पत्नी श्याम दुलारी आज सुबह किसी काम से जा रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। 


10 पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवां थानाध्यक्ष एक, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग दो, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, सुल्तानपुर घोष दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


वांछित को पुलिस ने दबोचा


फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक अजीत सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे हिमांशु पाल उर्फ सक्षम पाल पुत्र स्व. केशव पाल निवासी करेहठा ऐशबाग नरेश्वर मंदिर थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ