जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्ण कालिक ने बताया कि संतोष राय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुये जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
उपरोक्त जेल निरीक्षण में श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती रोमा गुप्ता सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर संजय चन्द्र, एवं अंजनी कुमार डिप्टी जेलर, आदि उपस्थित रहे।
समस्त बैरक राइटरों से उनके बैरक में निःशुल्क अधिवक्ताओं की जानकारी ली गयी एवं उनसे पूछा गया कि उनके पास निःशुल्क अधिवक्ता है या नहीं। माह जुलाई 2022 में सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण होना नहीं पाया गया, कार्यालय लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया कि जेल से विधिक सेवा के प्रार्थना पत्र अविलम्ब निस्तारित किये जाये। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों को नियमित योगा कराये। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी निर्देश दिया जा चुका था। कारागार में महिला बैरक बन्दियों को महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी यह एक ऐसा कैसर है अगर प्रारम्भिक अवस्था में इसकी जानकारी हो जाए तो 90 प्रतिशत तक के मामलों में मरीज को बचाया जा सकता है। अतः इस बीमारी में जागरूकता ही बचाव है, एवं महिला बंदियो की समस्याओ को सुनी गयी और जिन बंदियो के पास अधिवक्ता नही है उन बंदियो को निःशुल्क अधिवक्ता हेतु बंदियो को जानकारी दी गयी कि यदि किसी भी बंदी को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है तो वह बंदी प्रार्थना पत्र के माध्यम से जेल अधीक्षक से अग्रसारित कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित कर सकते है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया है।
जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि यदि किसी बंदी को कोई विधिक समस्या हो तो प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करे।