सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू एडवोकेट ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

 सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू एडवोकेट ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन



जिला उद्योग व्यापार मंडल की बिंदकी नगर इकाई की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ


बिंदकी फतेहपुर।जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन किया वही प्रचार मंत्री के लिए 1 लोगों ने नामांकन किया मंगलवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।

जिला उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के चुनाव के लिए प्रथम दिन नामांकन का माहौल देखने लायक था नगर के ललौली चौराहे स्थित एक प्रतिष्ठान में नामांकन प्रक्रिया हुई जिसमें नगर अध्यक्ष के लिए सुशील लोहिया लोहा कोठी ललौली चौराहा तथा प्रेम बाबू एडवोकेट स्वागत वाटिका कुंवरपुर रोड ने नामांकन किया दोनों लोगों ने अपने समर्थकों के साथ जोश और उत्साह से नामांकन किया और नामांकन के तुरंत बाद व्यापारी लोगों से अपने लिए वोट भी मांगने शुरू कर दिए हालांकि पिछले कई दिनों से दोनों ही दावेदार व्यापारियों से मिलकर अपने लिए और सपोर्ट मांग रहे है इसी क्रम में प्रचार मंत्री पद के लिए आशीष ओमर ने नामांकन किया। इस मौके पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष और सहायक निर्वाचन अधिकारी अरविंद गुप्ता भारतीय ने बताया कि मंगलवार को भी सभी पदों के लिए नामांकन होगा इस मौके पर पर्यवेक्षक एवं उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे मुख्य निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी अरविंद गुप्ता के अलावा निर्वाचन मंडल के रामकुमार साहू गोविंद बाबू टाटा तथा सत्येंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ