न्यायालय के आदेश पर मुनादी पिटवाकर ललौली थानाध्यक्ष ने आरोपी के घर कुर्की की नोटिस किया चस्पा
फतेहपुर। घर मे घुसकर किशोरी से दुष्कर्म करने के फरार आरोपी के घर गुरुवार को पहुंची पुलिस ने मुनादी पिटवाकर न्यायालय के निर्देश पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों में खलबली मची है। ललौली थानाध्यक्ष आलोक पांडेय, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने गुरुवार को ललौली थाना क्षेत्र के बनियानी गाँव पहुंच कर आरोपी धर्मेंद्र सिंह के घर मे कोर्ट के आदेश पर डुगडुगी पिटवाते हुए धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है। अगर आरोपी 10 दिन के अंदर हाजिर नहीं हुआ तो घर कुर्क कर दिया जाएगा।