राजस्थान प्रदेश के जनपद जालौर में मासूम दलित छात्र की हत्या के संबंध में भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन

 राजस्थान प्रदेश के जनपद जालौर में मासूम दलित छात्र की  हत्या के संबंध में भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन



फतेहपुर। आजादी के 75 वर्ष बाद भी राजस्थान प्रदेश के जनपद जालौर ग्राम सुराणा में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को उच्च जाति के अध्यापक छैल सिंह की मटकी से पानी पीने पर अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटा गया जिसमें मासूम छात्र की पिटाई के कारण मृत्यु हो गई टीम आर्मी ने आज जनपद फतेहपुर में इस कुरुरतम घटना की कड़ी निंदा करते हुए निम्न मांगों को ले कर दिया जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष प्रयागराज उपेंद्र कुमार ने कहा कि घटना होने के कई दिनों बाद भी एफआईआर दर्ज न करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। दोषी अध्यापक छैल सिंह के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा मुकर्रर कराई जाए। राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। देश के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में हो रहे जातिगत भेदभाव के विरुद्ध कठोर कानून बनाना चाहिए। इंद्र कुमार मेघवाल को शहीद का दर्जा एवं उसके नाम का शहीद स्मारक बनवाया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा के रूप मे पचास हजार रु व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

टिप्पणियाँ