बाइक की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों के समीप रविवार की शाम पैदल जा रहे 45 वर्षीय एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के पांभीपुर गांव निवासी मैकू का पुत्र रामनारायण आज शाम पैदल हरदों किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह कुछ दूर पहुंचा उसी समय हरदों गांव निवासी छेद्दू का पुत्र सूरज तेज रफ्तार बाइक चलाकर आ रहा था। उसे टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमजरेंसी के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूरज को हिरासत में ले लिया है।