भारतीय मानवाधिकार सरंक्षण संघ के पदाधिकारियो को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
बांदा -आज दिनांक 1अगस्त को भारतीय मानवाधिकार सरंक्षण संघ की एक बैठक स्वराज कालोनी गली न.1में स्थित कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कमलेश कुमार सेन ने की मीटिंग में आज अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए इसके अंतर्गत श्री मोहन कृष्ण सोनकर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुंदेलखंड श्री शिव बहादुर सिंह बांदा को मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम तथा श्री जय किशन निषाद जी को मंडल का महासचिव चित्रकूट धाम नियुक्त कर माल्यार्पण किया गया एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर श्री कमलेश कुमार सेन जी ने मानव अधिकारों एवं इससे होने वाले लाभ की चर्चा कर सभा को संबोधित किया एवं शिव बहादुर सिंह जी ने मानव अधिकार के प्रयोग एवं उसकी सार्थक प्रयोगों की जानकारी दी श्री जय किशन निषाद ने बाल मजदूरी एवं भ्रष्टाचार पर मानव अधिकारों के प्रयोग का उदाहरण दिया श्री मोहन कृष्ण जी ने चिकित्सा एवं जल समस्या पर मानव अधिकारों के प्रयोग का उदाहरण दिया इस अवसर पर राजेश सिंह गौतम जरेली कोठी बांदा राहुल सोनी प्रहलाद सिंह भरत यादव आलोक सचान सौरभ आनंद मोहम्मद अहमद रीमा सिंह श्रुति गुप्ता नीतू यादव संध्या यादव शिवांश सिंह आदि मौजूद रहे और बैठक की चर्चा में भाग लिया अंत में शिव बहादुर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बैठक की अगली कड़ी का विवरण दिया ।